गौ रक्षा संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा की गयी प्रमुख घोषणाएं

इस चैत्र माह से अगले वर्ष तक गौवंश रक्षा वर्ष मनाया जाएगा

मध्यप्रदेश: भोपाल में गौ शालाओं को श्रेष्ठ संचालन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा, इस चैत्र माह से अगले वर्ष तक गौवंश रक्षा वर्ष मनाया जाएगा, चरनोई की भूमि से अतिक्रमण हटाए जाएंगे सड़कों पर गाय दुर्घटना का शिकार होती है, ऐसी व्यवस्था होगी कि प्रति 50 किलोमीटर पर घायल गायों को इलाज के लिए ले जाया जा सके.

गौ शालाओं को 20 रुपये के स्थान पर 40 रुपये की राशि देय होगी. भूसा काटने के लिए उपकरण पर अनुदान की व्यवस्था होगी, अधूरी गौशालाओं का निर्माण पूर्ण किया जाएगा, इसके लिए मनरेगा से भी राशि का उपयोग होगा।

Join DV News Live on Telegram