माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा 3 मार्च 2024 को जन संवाद का कार्यक्रम हर जिले में रखा गया था नानपुर थाना प्रभारी मुकेश कनासिया द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्या को सुना जिसमे ग्राम नानपुर तिराहा से मुख्य बाजार में आम रोड पर दोनो तरफ सब्जियों के ठेले लग जाने से ग्रामीणों को बाजार में आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं एवं वाहन दुर्घटना होने की संभावना हैं. ग्रामीणों की तकलीफ सुनने के बाद थाना प्रभारी मुकेश कनासियां द्वारा हाथ ठेला गाड़ी को और अन्य छोटी दुकानों को वहा से अन्य जगह ले जाने का प्रयास किया गया लेकिन जब छोटे हाथ ठेले वालो ने अपनी समस्या सुनाई की हम लोग यहां से कहा जा कर दुकान लगाए तब थाना प्रभारी मुकेश कनसिया द्वारा पुराना बस स्टैंड पर कुछ खाली जगह थी वहा पर खुद व उनकी टीम साथ ही ग्राम की सरपंच सकरी समरथ मौर्य द्वारा वहा खड़े रहकर साफ सफाई करवाई और उन सभी की बैठने की उचित व्यवस्था करवाई गई।
जन संवाद कार्यक्रम के दौरान नानपुर में किया गया ग्रामीणों से संवाद और जानी समस्याएं!
Related Posts
Narmadapuram: बैडमिंटन-शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन, अलग-अलग राज्य से आए खिलाड़ी
MP: नर्मदापुरम (Narmadapuram) में 68वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन एवं शतरंज क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, रविवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के अलग-अलग…
MP: मुरैना में बनेगा देश का पहला सोलर पावर स्टोरेज प्लांट, क्या होगा फायदा?
MP News: मध्य प्रदेश सरकार देश का पहला सोलर पॉवर स्टोरेज प्लॉट मुरैना (Morena) में लगाने जा रही है. माना जा रहा है कि अगले साल तक इसका काम शुरू…