बदलने लगा मौसम का मिजाज

मार्च के महीने की शुरुआत ही ओले-बारिश के साथ हुए थी लेकिन अब मौसम का रुख बदलता दिख रहा है, यानी अब ओले-बारिश का दौर थमता नजर आ रहा है, इसी के साथ अब गर्मी का असर दिखना शुरू हो चूका है, गुरुवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 19 जिलों में दिन का टेम्प्रेचर 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया.

कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज खुशनुमा बने रहेगा यानी बारिश और ओले नहीं गिरेंगे, मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन यानी 10 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहेगा, दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, मार्च का महीना ख़त्म होते-होते गर्मी और भी बढ़ जाएगी जिससे उमस बढ़ने लगेगी, गुरुवार को नरसिंहपुर सबसे गर्म रहा, यहां पारा 34.4 डिग्री दर्ज किया गया, धार में 33.4 डिग्री, रतलाम में 33.2 डिग्री और मंडला में टेम्प्रेचर 33 डिग्री दर्ज किया गया।

Join DV News Live on Telegram

इसी के साथ एमपी के कई छेत्रों में अभी से गर्मी का असर दिखने लगा है, टीकमगढ़, सागर, उमरिया, गुना, मलाजखंड, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, शाजापुर, नर्मदापुरम, खरगोन, बैतूल और खंडवा में तापमान 30 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया।