वनक्षेत्र में पुलिस एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला गया
बुरहानपुर: पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र कुमार पाटीदार एवं वनमंडल अधिकारी विजय सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश के नेतृत्व में नेपानगर-नावरा रेंज के वनक्षेत्र ग्राम बाकड़ी, सिवल, जामपाटी, घाघरला, पानखेड़ा के जंगल में आज पुलिस एवं वनविभाग द्वारा संयुक्त फ्लैगमार्च एवं सर्चिंग की कार्यवाही की गई, यह फ्लैगमार्च वनअतिक्रमण होने से पहले ही रोकने एवं जंगलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया।
संयुक्त फ्लैग मार्च में पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों सहित जिले के थानों का पुलिसबल, वनकर्मी का करीबन 200 का बल, 25 से अधिक वाहन शामिल हुए, सर्विलेंस टीम द्वारा ड्रोन कैमरे से जंगल की सघन सर्चिंग भी की गई, फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारियों द्वारा ग्राम बाकड़ी में ग्रामीणों की बैठक भी ली गई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह के अलावा एसडीओ फॉरेस्ट नेपानगर मानसिंह खराड़ी, एसडीओ फॉरेस्ट बुरहानपुर अजय सागर, थाना प्रभारी नेपानगर श्रीमती ज्ञानू जायसवाल द्वारा ग्रामीणों से चर्चा की गई।
Join DV News Live on Telegram
ग्रामीणों को वन अतिक्रमण रोकने में वन कर्मियों का सहयोग करने, बाहर से आए हुए संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने, क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण की जानकारी वनविभाग को देने की समझाइश दी गई, बाकड़ी घाघरला वनक्षेत्र में पिछले वर्ष भी पुलिस, प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा बड़े स्तर पर संयुक्त कार्यवाही कर वनअतिक्रमण हटाया गया था, जंगलों में अवैध कटाई कर कब्जा करने वाले तत्वों को खदेड़कर उनके विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई थी, इस वर्ष वनअतिक्रमण न हो इसके लिए फॉरेस्ट एवं पुलिस विभाग प्रोएक्टिव होकर कार्य कर रहे है।