रोजाना जंगलों से हो रही सागवान के पेड़ों की अवैध कटाई

सिवनी मालवा बानापुरा रेंज और आसपास के जंगलों में रोजाना तेजी के साथ जंगलों की कटाई की जा रही है, जिससे जंगल में हरे-भरे पौधों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, पेड़ों की कटाई के कारण वन परिक्षेत्र कम होता जा रहा है, 10 साल पहले जंगल काफी हरे-भरे हुआ करते थे, लेकिन इसमें आज कमी आ चुकी है बीते दिनों भी वन की जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा पेड़ काटने का मामला सामने आया था, तब लकड़ी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे बावजूद इसके जंगल की कटाई पर वन विभाग रोक लगाने में असमर्थ दिखाई दे रहा है।

सिवनी मालवा के सामान्य वन मंडल के बानापुरा रेंज के आसपास सागवान सहित अन्य पेड़ों की कटाई लगातार की जा रही है, बेरोक-टोक कटाई के चलते लकड़ी माफिया जंगलों में लगातार सक्रिय बने हुए हैं, पेड़ों के अलावा वन क्षेत्र में उत्खनन का काम भी किया जा रहा है, बता दें कि सामान्य वन मंडल के सिवनी मालवा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत रेंज में सागवान के पेड़ बड़ी मात्रा में पाए जाते हैं, सागवान की लकड़ी की फर्नीचर के लिए मांग के चलते लकड़ी माफिया कटाई की ताक में रहता है, स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो वन विभाग के संरक्षण में लकड़ी माफिया पनप रहा है, पिछले कई दिन से जंगल में पेड़ों की कटाई चल रही है।