दिल्ली एनसीआर में हो सकती है बारिश

मौसम ने करवट ली है और अब तेज धुप से लोग परेशान होने लगे हैं, लेकिन उससे पहले फिर एक बार आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की फुल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. यानी कहा जा सकता है कि आज मौसम फिर फिरकी ले सकता है. इसके चलते मौसम में बदलाव दिख सकता है. इसके बावजूद आज भी अधिकतम तापमान यानी दिल्ली का पारा 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. वहीं गुरुवार से पारा एक बार फिर गोता लगा सकता है.

Join DV News Live on Telegram

आज ऐसा रहेगा मौसम

लेकिन पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया है, बता दे की मार्च महीने के आखिर तक गर्मी बढ़ जाएगी तब तक लोगों को अपने कूलर, AC चालू करने पड़ सकते हैं, आज के मौसम की बात करें तो आज 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. बीते दो दिनों से आसमान साफ है. ऐसे में सूरज की तपिश भी ठीकठाक महसूस हो रही है.

बुधवार को एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल सकता है. हालांकि तापमान फिर भी 30 डिग्री के ऊपर ही रहेगा. आज 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. बीते दो दिनों से आसमान साफ है. ऐसे में सूरज की तपिश भी ठीकठाक महसूस हो रही है.