कुत्तों की 23 ब्रीड्स के बिक्री, ब्रीडिंग और इम्पोर्ट पर रोक

दिल्ली: पिछले दिनों पालतु कुत्तों द्वारा लोगों पर हमले के मामले सामने आए थे. जिसके बाद केंद्र सरकार ने पिटबुल, रॉटविलर सहित कुत्तों की 23 ब्रीड्स के बिक्री, ब्रीडिंग और इम्पोर्ट पर रोक लगा दिया है. सरकार का यह फैसला #delhiHighCourt के एक आदेश के बाद आया है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि इन खतरनाक कुत्तों से घर मालिक एवं कॉलोनीयों के रहवासियों को लगातार खतरा बना रहता है एवं इन कुत्तों के हमले से बच्चे बुजुर्ग भी घायल हुए हैं एवं यह कुत्ते मानसिक रूप से एवं शारीरिक रूप से बहुत ही खतरनाक होते हैं एवं उनके हमले भारत में दिन वा दिन बढ़ते जा रहे हैं.

Join DV News Live on Telegram

दिल्ली मुंबई कोलकाता मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ एवं कई राज्यों और शहरों में उनके द्वारा बड़ी वारदात हो चुकी है एवं कई मासूम बच्चों को भी घायल अवस्था में चिकित्सा के लिए ले जाया गया है घर मालिकों को भी लगातार खतरा बना रहता है इसीलिए उनकी बिक्री पर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है ऐसे खतरनाक कुत्ते आप कॉलोनी एवं शहरों में नहीं पाल जाएंगे कुत्तों के लगातार हमले से घर मालिक एवं स्कूली बच्चे मासूम बच्चों को लगातार खतरा बना रहता है।