अब मौसम में बदलाव देखा जाना शुरू हो गया है, अनुमान है की जल्द ही बची हुई ठंड भी गायब हो जाएगी वही आज से गर्मी और ज्यादा बढ़ना शुरू हो जाएगी, पारा 30 डिग्री को पार कर जाएगा. ये स्थिति अभी कुछ दिन तक यूं ही बनी रह सकती है. आज से न्यूनतम तापमान भी बढ़ेगा और अधिकतम तापमान तो 21 मार्च तक धीरे-धीरे 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.
Join DV News Live on Telegram
वही बात करे यूपी के मौसम की तो यूपी में शुक्रवार के दिन प्रयागराज सबसे ज्यादा गर्म रहा, अगले 24 घंटों की बात करें तो असम, अरुणाचल प्रदेश, केरल और ओडिशा के उत्तरी तट पर हल्की बारिश संभव है. शनिवार 16 मार्च से उत्तरी तेलंगाना विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में छिटपुट बारिश शुरू हो सकती है. वहीं 17 मार्च को बारिश की गतिविधियां गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों तक पहुंचने की उम्मीद है. उम्मीद है की अप्रैल का महीना आते-आते भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जायेगा।