इन दिनों मध्यप्रदेश में मौसम लगातार अपना रंग बदलता नजर आ रहा है कभी एकदम से बारिश हो जाती है तो कभी तेज धुप निकल जाती है, अब फिर से एक बार मध्यप्रदेश में मौसम बदल रहा है दरसल पिछले कुछ दिनों से तो एमपी में तेज धुप निकल रही थी पर अब फिर से बारिश और ओले का दौर शुरू हो रहा है, मार्च महीने में एमपी में कई बार मौसम बदल चूका है और अब एक बार फिर से मार्च में मौसम बदल रहा है।
सोमवार को भी एमपी के कई जिलों में ओले-बारिश का दौर रहने वाला है, मौसम विभाग ने डिंडोरी, बालाघाट और मंडला में रेड अलर्ट जारी किया है, यहां 50 से 60Km प्रतिघंटे तक की रफ्तार से आंधी चल सकती है सिवनी, जबलपुर, शहडोल और अनूपपुर में ऑरेंज अलर्ट है, इसी के साथ एक बार फिर से बारिश-ओले का दौर आ गया है, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर समेत कई जिलों में भी मौसम बदला रहा, मार्च में तीसरी बार मौसम बदला है। महीने के शुरुआत में ही तेज बारिश और ओले का दौर चला था दूसरे सप्ताह में हल्की बारिश हुई, तीसरे सप्ताह में अब फिर से तेज बारिश और ओले का दौर शुरू हो गया है।
Join DV News Live on Telegram
18 मार्च से एमपी में मौसम बदलेगा वैसे तो कई दिनों से एमपी में तेज धुप थी और गर्मी का असर बढ़ गया था पर फिर से गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली है, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम फिर बदलेगा और फिर भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जायेगा जिससे दिन के समय में निकलने पर सोचना पड़ेगा।