
जन अभियान परिषद मोहखेड़ ने किया मतदान करने के लिए जागरूक
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला छिंदवाड़ा के कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह जी के आदेशानुसार स्वीप प्लान के अंतर्गत जिला समन्वयक कुलदीप ठाकुर के निर्देशन में एवं ब्लॉक समन्वयक भवानी कुमरे के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम संचालित किया गया, जिसमे परामर्शदातागण आरती माटे दिनेश नारेकर कैलाश सोनेवार राजेश धारे मदन चौधरी के द्वारा संचालित कराया गया जिसमे BSW/MSW मोहखेङ के सभी विधार्थियो ने सहभागिता की ब्लाक के मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद मे विद्यार्थी 18 वर्ष के हो गए और प्रथम बार मतदान करेंगे उन्हें मतदान करने और अपने आस पास के लोगो को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का आव्हान किया गया।
उक्त् कार्यक्रम में एम.एस.डब्ल्यू. के छात्र छात्रा एवं, बी.एस. डब्ल्यू. की छात्र छात्रा सहित विदयार्थीगण उपस्थित रहे, विशेष सहयोग मास्टर आफ सोशल वर्कर डॉ.सोयल खान का प्राप्त हुआ।