कहने के लिए तो दिल्ली की सर्दी बेहद मशहूर है, लेकिन गर्मी भी पीछे हटने वालों में से नहीं है और जिस हिसाब से गर्मी अपना रंग दिखा रही है उसे देख ऐसा लग रहा है की इस बार गर्मी भीषण पड़ने वाली है, आधा मार्च बीत चुका है. गर्मी ने ट्रेलर दिखा दिया है. सूरज का तेज ताप महसूस होने लगा है. 18 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. 20 मार्च की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंच सकता है. दिल्ली की बात करें तो पारा सोमवार से चढ़ने लगेगा और वीकेंड तक 33 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है।
अगर बात करें गर्मी की तो गर्मी का असर तो अभी से दिख रहा है, ऐसा लग रहा है की मार्च के आखिर से ही गर्मी तेज हो जाएगी और अप्रैल में तो भीषण गर्मी पड़ने वाली है, ऐसे में दिन में निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी हो सकती है, इसी के साथ अगले 18 से 21 मार्च के बीच छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 17 और 18 मार्च के दौरान विदर्भ में और 18 से 19 मार्च के बीच मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि संभव है.