RTO एवं SST जाच दल द्वारा वाहन जांच के साथ काटे जा रहे चालान
150 वाहनों की जांच में 28 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 17500 हजार रुपए का चालान काटा गया
नर्मदापुरम जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आचार संहिता लागू होने के साथ जिले में संचालित वाहनों की सघन जांच जैसे- अवैध हथियार, अवैध नगदी, अवैध नंबर प्लेट, अनाधिकृत हूटर, ब्लैक फिल्म के साथ अन्य दस्तावेजों की सघन जांच संयुक्त आरटीओ तथा यातायात विभाग के जांच दल द्वारा जिले के सभी मार्गो पर की जा रही है, कुल 150 वाहनों की जांच में 28 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 17500 हजार रुपए का चालान काटा गया.
जांच दल के द्वारा लगातार बड़े छोटे वाहनों को रोककर आचार संहिता के मद्देनजर नियम पूर्वक वाहन संचालन तथा अवैध गतिविधि में शामिल न होने की हिदायत दी जा रही है, जांच दल में आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान, यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा, SST जांच दल, थाना देहात की टीम के साथ समस्त जांच दल शामिल रहा।