लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही पुलिस एक्शन मोड में
चार पहिया वाहनों में लगी काली फ़िल्म, राजनीतिक बोर्ड तथा आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहनों पर कार्यवाही
नर्मदापुरम तहसील सीवनी मालवा लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई है, सोमवार शाम सिवनी मालवा के नंदरवाड़ा तिराहे पर एसडीओपी राजू रजक, थाना प्रभारी उषा मरावी की उपस्थिति में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, थाना प्रभारी उषा मरावी ने अपनी पूरी टीम के साथ सड़क पर उतरकर वाहनों की सघन जाँच शुरू की, इस दौरान चार पहिया वाहनों में लगी काली फ़िल्म, राजनीतिक बोर्ड तथा आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहनों पर कार्यवाही के साथ समझाइस दी गई.
Join DV News Live on Telegram
नगर में अलग-अलग स्थानों में जांच केंद्र बनाकर आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए समस्त प्रकार के वाहनों की जांच की जा रही है जिसमें अवैध रूप से शराब परिवहन,चुनाव से संबंधित अन्य सामग्री सहित अन्य संदिग्ध वस्तुओं की सघन जांच करने के साथ ही राजमार्ग, बस स्टैण्ड में भी संदिग्ध व्यक्तियों एवं सामानों की लगातार जांच की जा रहीं है, एसडीओपी राजू रजक ने बताया की लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने सिवनी मालवा पुलिस विजिबल पुलिसिंग के अंतर्गत पैदल गश्त, वाहनों में गश्त, क्राईम गश्त द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान, सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर मादक पदार्थो का सेवन कर नशा करने वालों,गुटबाजी, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार हथियार रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर मादक पदार्थों का सेवन करने वालो की भी जांच की जा रही है, उन्होंने सभी नगर वासियों से अपील की है की सभी पुलिस का सहयोग करें साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन करें।