इन दिनों गर्मी जैसे ही अपने तेवर दिखाना शुरू करती है वैसे ही बारिश का दौर शुरू हो जाता है लेकिन अब गर्मी ने भी ट्रेलर दिखाना शुरू कर दिया है और अभी से सूरज के तेज की वजह से दिन का तापमान 30 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. हालांकि, इस दौरान कुछ राज्यों में हो रही बारिश और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से रात को लोगों को राहत है।
अगर दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज मौसम विभाग के अनुसार मौसम साफ़ रहने वाला है, लेकिन आने वाले समय में दिल्ली में चुभने वाली गर्मी को लेकर चेतावनी दी है और बताया है कि कुछ दिनों में तापमान बढ़ सकता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4 डिग्री कम है.
Join DV News Live on Telegram
मार्च के अंतिम सप्ताह तक मौसम में बदलाव होगा भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को भी दिल्ली में मौसम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास बने रहने की संभावना है, कुछ दिनों तक मौसम के बदलने के बाद फिर से तेज धुप पड़ेगी।