समूह की महिलाओं ने लगाई न्याय की गुहार

सिवनी मालवा नगर में एक महिला पूजा दुबे ने समूह के नाम पर लोन दिलवाकर, समूह की महिलाओं के रुपये लेकर फरार हो गई है, मामले में समूह की महिलाओं ने सिवनी मालवा थाने में कार्रवाई किये जाने को लेकर आवेदन दिया साथ ही सभी महिला एसडीओपी कार्यालय भी शिकायत करने पहुंची।

एसडीओपी कार्यालय पहुंची महिलाओं ने बताया की पूजा दुबे नामक महिला जिसका पति सिवनी मालवा आईटीआई में भृत्य के पद पर पदस्थ है, वो सभी महिलाओ के आईटीआई में ही एकत्रित कर उनका समूह बनवा लोन दिलवाती थी, उसने लगभग 11 बैंक जिनमे आईडीऍफ़सी, एचडीऍफ़सी, बीएसएस माइक्रो फायनेंस, फ्यूज़न, अन्नपूर्णा, बंधन, भारत फायनेंस, एचडीबी फायनेंस, तरासना सहित विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से ऋण उपलब्ध कराया, सभी समूह की महिला पूजा दुबे को ही किश्त के पैसे देती थी कुछ दिनों तक महिला के द्वारा बराबर पैसे जमा किये गए, बाद में सभी के पैसे लेकर महिला फरार हो गई।

जब बैंक वाले समूह की महिलाओं के पास किश्त की राशि मांगने पहुंचे तो समूह की महिलाएं आईटीआई स्थित पूजा दुबे के घर पहुंची, तो पता चला कि महिला घर छोड़कर फरार हो गई है, पति से पूछने पर उसने कहा की मुझे नहीं पता की वो कहाँ है, इसके बाद महिलाओं ने सिवनी मालवा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है, महिलाओं ने बताया की पूजा दुबे लगभग 250 महिलाओं के पैसे जो की लगभग 70 लाख रूपये थे लेकर गई है, उन्होंने पुलिस से मांग की है की जल्द से जल्द महिला को गिरफ्तार कर उन्हें उनके रूपये वापस दिलाये जाएँ।