मध्यप्रदेश में कभी तेज धुप खिल रही है तो कभी बारिश हो रही है और अभी भी मौसम कुछ ऐसा ही बना हुआ है वैसे तो मध्यप्रदेश में मार्च की शुरुआत ही बारिश-ओले के साथ हुई थी और अभी भी वही दौर चालू है, एमपी में पांचवें दिन बुधवार को ओले-बारिश का दौर जारी है, छिंदवाड़ा में सुबह ओले गिरे सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, सीधी और सिंगरौली में भी बारिश-आंधी के साथ ओले गिर सकते हैं।

Join DV News Live on Telegram

बारिश-ओले से फसलें बर्बाद

कहा जा रहा है की 20 मार्च से अगले 3 दिन में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव हो रहे हैं, जिनका प्रदेश में 2-3 दिन के बाद असर देखने को मिलेगा, इससे पहले मंगलवार को बैतूल जिले के मुलताई, छिंदवाड़ा और डिंडोरी में तेज हवाओं के साथ पानी गिरा, इसी के साथ किसानो की चिंता बढ़ गयी है क्योकि बिन मौसम के बारिश से फसलों पर बुरा असर देखने को मिल रहा है.

अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने वाला है, मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में भारी ओलाबृष्टि भी हुई है जिससे फैसले खराब हुई है कुछ खेतों में तो बर्फ की चादर बिछ गयी जिससे टमाटर की फसल को नुकसान हुआ है.