दैवेभो कर्मचारी को ढाल बनाकर लगाए गए आरोपों की जांच में शिकायत फर्जी पाई गई
सिवनी मालवा नगर पालिका में पिछले कई दिनों से मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल भलावी के शहरी विकास अभिकरण डूडा में अटैचमेंट का मामला काफी गर्माया था, आदिवासी महिला सीएमओ शीतल भलावी पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने वीडियो बनाकर आरोप लगाया था, जिस पर जनप्रतिनिधियों ने आपत्ती लेकर उन्हें शहरी विकास अभिकरण में अटैचमेंट करवा दिया था, लेकिन संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास ने उनके अटैचमेंट के आदेश को निरस्त कर दिया और उन्हें वापस फिर से सिवनी मालवा सीएमओ का चार्ज लेने का आदेश निकाल दिया, विभाग ने आदेश में कहा कि उन्हें दूसरी जगह अटैचमेंट करने का आदेश शासन के नियमों के अनुसार नहीं है, यह मामला काफी चर्चा में था, लेकिन अब इसका पटाक्षेप हो गया है, शासन के आदेश के अनुसार अब सीएमओ शीतल भलावी फिर से नगर पालिका सिवनी मालवा का चार्ज संभालेंगी।
जांच में शिकायत पाई गई थी फर्जी
नगर पालिका सीएमओ पर एक दैवेभो कर्मचारी को ढाल बनाकर लगाए गए आरोपों की जांच में शिकायत फर्जी पाई गई थी, इस पूरे मामले की जांच में कलेक्टर ने सीएमओ को क्लीन चिट दी थी, इसके बावजूद भी नगर पालिका सीएमओ को परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण डूडा में अटैचमेंट कर दिया गया था, इसका आदेश दे दिया गया था, जबकि नियम अनुसार इन्हें अटैचमेंट करने का कोई अधिकार ही नहीं था, लेकिन दबाव के चलते सीएमओ शीतल भलावी को डूडा में अटैचमेंट कर दिया था, सरकार की तरफ से अटैचमेंट की प्रक्रिया पूर्णत: बंद थी, इसके साथ ही वे जांच में भी सही पाई गई थी और चुनाव का भी समय था आनन फानन में यह निर्णय लिया गया था।