शेर के सामने शिकार हो और शेर देखकर लौट जाये यह किसी चमत्कार से कम नहीं हैं यह चमत्कार भी ऐसी जगह हुआ हैं जहाँ सभी लोग नतमस्तक होते हैं, रायसेन के प्राचीन किले पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर सोमेश्वर धाम के सामने हुआ हैं जो मंदिर के सामने लगे CCTV में कैद हुआ हैं बही टाइगर का मूवमेंट अभी भी कुछ दिनों से रायसेन किले पर हैं जिसके चलते पर्यटकों का आना जाना पूर्णता बंद हैं, कुछ महीनो से टाइगर का मूवमेंट होने के चलते वन विभाग ने CCTV कैमरे अनेको जगह लगाए हुए हैं जिनकी मॉनिटरिंग सुवह और रात्रि में होती हैं।

रायसेन किले पर स्थित प्राचीन शिवलिंग मंदिर सोमेश्वर धाम जिसके ताले साल में एक वार खुलते हैं महा शिवरात्रि के दिन उसके बाद बंद करा दिए जाते हैं, यूँ तो यह सोमेश्वर धाम कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के खोले जाने की मांग को लेकर उमा भारती ने भी खुलवाने के प्रयास किये लेकिन नहीं खोला जा सका, वही आज भी इसपर भारतीय पुरातत्व विभाग के आधीन हैं, जब वन विभाग की टीम मॉनीटिंग करने पहुंची तो कैमरे में कैद हुए वीडियो को देखकरआश्चर्यचकित हो गई.

जिसमे देखा की सोमेश्वरव धाम के गेट के आगे एक और गाय चर रही हैं तो उसके पीछे दूसरी और बांध खड़ा देखा रहा हैं जैसे ही गाय ने मुड़कर पीछे देखा और दो कदम चलकर बाघ को देख रुक गई, दोनों एक दूसरे को देखते रहे और बाघ मुड़कर लौट गया, इस cctv फुटेज को देखकर विभाग चकित रहा गया, आखिर क्या शिव का चमत्कार हैं की शिव और शक्ति के वाहन यानि गाय के सामने बाघ को लौटना पड़ा।

Join DV News Live on Telegram