लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले के विरुद्ध एनडीपीएस की स्टेशन रोड ने की कार्यवाही
पिपरिया: आगामी लोकसभा चुनावों को दृष्टीगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिपरिया मोहित कुमार यादव द्वारा थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ पिपरिया थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस के नेतृत्व में थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया की एक टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ एवं उसके व्यवसाय पर रोकथाम हेतु लगाया गया था।
Join DV News Live on Telegram
उक्त टीम के द्वारा दिनांक 23-24 मार्च की दरमियानी रात्री में मुखबिर सूचना पर गली नम्बर 6 टावर मोहल्ला से आरोपी असद ईरानी उर्फ असदू इरानी पिता खान अली उम्र 21 वर्ष निवासी गली नम्बर 06 टावर मोहल्ला पिपरिया के कब्जे से करीब 04 किलों 205 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 42000/- रुपये का जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी मोहित कुमार यादव के निर्देशन में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस, उपनिरीक्षक जी.एस. ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक आरिफ खान, भगवानदीन विश्वकर्मा, राजकुमार शाक्य, प्रधान राजकुमार धाकड़, नंदकिशोर अहिरवार, हरिओम रजक, देवेन्द्र मांझी, रोहित भारती, आरक्षक नरेश मलिक, प्रदीप यादव, दुर्गेश लोधी, धनेन्द्र चौहान, दीपक लोधी, राधेश्याम, महिला आरक्षक. इशिका दुबे, निधी तिनगुरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।