शांति उन्नति एवं इटारसी नगर वासियों, समस्त अधिकारियों के लिए प्रार्थना की गई
मसीह समाज के द्वारा पास्टर्स फैलोशिप एवं क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के तत्वाधान में खजूर रविवार की रैली का आयोजन किया गया
इटारसी: प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मसीह समाज के द्वारा पास्टर्स फैलोशिप एवं क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के तत्वाधान में खजूर रविवार की रैली का आयोजन किया गया यह रैली फ्रेंड्स स्कूल मैदान से होते हुए स्टेट बैंक चौराहा, बाजार क्षेत्र, सराफा लाइन, जयस्तम चौक होते हुए फ्रेंड्स स्कूल मैदान में इसका समापन हुआ इस रैली में बच्चे, महिलाएं, पुरुष बड़े उत्साह के साथ हाथ में खजूर की डालियां लेकर होशना के नारे लगाते हुए एवं गीत गाते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकले एवं चर्च के पास्टर्स के द्वारा स्टेट बैंक चौराहा एवं जयस्तभ चौक पर देश की शांति उन्नति एवं इटारसी नगर वासियों, समस्त अधिकारियों के लिए प्रार्थना की गईI
खजूर रविवार मनाने के पीछे बाइबल के अनुसार मसीह समाज की मान्यता यह है कि इस दिन प्रभु यीशु मसीह ने यरुशलम में प्रवेश किया और लोगों ने उन्हें एक राजा के रूप में खजूर की डालियां हाथ में लेकर उनका स्वागत किया जैसा कि हजारों वर्ष पूर्व इसकी भविष्यवाणी की गई थी. इस वर्ष इवेंजलिकल लूथरन चर्च की मेजबानी में इस रैली का आयोजन किया गया है इटारसी के फ्रेंड्स चर्च इटारसी खेड़ा, मकोडिया, ईसीआई चर्च इटारसी खेड़ा होशंगाबाद, असेंबली ऑफ़ गॉड चर्च, रोमन कैथोलिक चर्च ईएलसी चर्च जामनी, बेथेल पेंटीकोस्टल चर्च के सदस्य उपस्थित थे।