होली की शुभकामना के साथ-साथ दे रहे मतदाता जागरूकता का संदेश

सिवनी मालवा नगर पालिका सिवनी मालवा द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना एवं स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत सोजन सिंह रावत के निर्देश अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत स्वीप गतिविधि संचालित कराई जा रही है जिसमें जयस्तम चौक, गांधी चौक, किराना बाजार, सब्जी बाजार, फल बाजार में दुकानदारों एवं व्यापारियों को होली की शुभकामनाएं दी गई साथ ही लोकसभा निर्वाचन 2024 में अनिवार्य रूप से अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान करने के लिए जागरूक किया गया.

सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध का पालन करने दुकान के आसपास साफ सफाई रखने के निर्देश भी दिए जिसमे उपयंत्री चंद्रकांत कवर,स्वच्छता निरीक्षक डॉ प्रशांत कुमार शर्मा, स्वीप नोडल अधिकारी सचिन मलैया, प्रभारी सफाई जमादार नरेंद्र गौहर, मुकेश कुमार गोगिया, अनूप पवार एवं दुकानदार नागरिक उपस्थित रहे मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल भलावी ने बताया निकाय द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु शहर के व्यापारियों को भी होली पर्व के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।