हिंदी साहित्य भारती का होली मिलन समारोह संपन्न

हिंदी साहित्य भारती (अंतरराष्ट्रीय) का होली मिलन समारोह ‘फूड कॉर्नर’ राधा कालोनी, गुना में संपन्न हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता भोपाल से पधारे राजभाषा अधिकारी संतलाल मस्कोलेजी ने की, कार्यक्रम में गुना के जिलाध्यक्ष घोषित होने पर सुनील शर्मा चीनी तथा कुंभराज से तहसील अध्यक्ष घोषित होने पर देवेन्द्र गुप्ताजी को केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमा सिंह तथा प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश बिरथरे द्वारा सम्मानित किया गया।

Join DV News Live on Telegram

देवेंद्र गुप्ताजी ने अपनी पूरी कार्यकारिणी घोषित की, कार्यक्रम में 17 मार्च को, श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधियाजी एवं डॉ रवींद्र शुक्लजी के विशिष्ट सान्निध्य में संपन्न प्रांतीय अधिवेशन की समीक्षा की गई, समीक्षा वक्तव्य श्री दिनेश बिरथरे तथा श्री वी. पी. सिंह ने दिया, सभी ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की, कार्यक्रम का संचालन होली के रंगीले अंदाज में प्रेम सिंह प्रेम ने किया, आभार देवेंद्र सोलंकी द्वारा व्यक्त किया गया।

तदुपरांत होली के चुटीले अंदाज में काव्य गोष्ठी आयोजित हुई. डॉ रमा सिंह ने वर्तमान घटनाक्रम पर चुटकियां लेते हुए जोगीरा प्रस्तुत किए- “हिंदी साहित्य भारती अबके ऐसौ फाग रचाय, ‘श्रीमंत सा’ आए पधारे दीयौ रंग जमाय, जोगीरा सा रा रा रा रा… इसके साथ ही कुंभराज से पधारे देवेंद्र गुप्ता, मुकेश जैन तथा स्थानीय कवियों सुनील शर्मा चीनी, रवि शर्मा बंजारा, धर्मवीर सिंह सूबेदार, विष्णु साथी, हरीश सोनी, अभिनय मोरे, डॉ ल.ना. बुनकर, शंकरराव मोरे, दिनेश बिरथरे, प्रेम सिंह प्रेम, घनश्याम भारद्वाज, उमाशंकर भार्गव तथा अमित आदि ने बड़े ही शानदार रंगीन अंदाज़ में होली पर रंगभरी रचनाएं प्रस्तुत की, जिन्हें सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए. अध्यक्षीय उद्बोधन राजभाषा अधिकारी संतलाल मस्कोलेजी द्वारा दिया गया, कार्यक्रम में होस्टल के विद्यार्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे।