नर्मदापुरम: लोकसभा 2024 चुनाव की तारीख तय होने के साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए लगातार निर्देश जारी किए जा रहे है, विभिन्न विभागों द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है, इसी तरह आरटीओ नर्मदापुरम जांच दल द्वारा फरवरी – मार्च वित्तीय वर्ष की समाप्ति तथा आचार संहिता के दृष्टिगत जिले में संचालित तथा जिले से गुजरने वाले वाहनों को रोककर सघन तलाशी की जा रही है, जिन वाहनों में दस्तावेजों की कमी, काली फिल्म, हूटर, अवैध नगदी, अवैध हथियार, मादक पदार्थ आदि पाए जा रहे है, ऐसे वाहनों पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है.
विगत 1 माह में आरटीओ जांच दल द्वारा जिले के विभिन्न मार्गो पर पाए गए अपूर्ण वाहनों पर सख्ती से चालानी कार्यवाही करते हुए लगभग 205 वाहनों के चालान काटे गए, जिनसे कुल राजस्व 2,67,000 रुपए चालान वसूला गया, जिनमे से 5 हूटर लगे वाहन से 15000 रुपए, बिना बीमा वाहन से 10000 रुपए, बिना फिटनेस वाहन से 10000 रुपए, 165 वाहनों में नंबर प्लेट सही नही पाई गई, ओवरलोड 17 वाहनों से 4,36,000 लाख रुपए का चालान वसूला गया.
Join DV News Live on Telegram
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा नर्मदापुरम जिले के विभिन्न मार्गो पर लगातार जांच अभियान चलाया जाएगा, तथा प्रत्येक वाहनों पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी, आदर्श आचार संहिता का पालन न करने वाले प्रत्येक वाहनों पर सख्ती से चालानी कार्यवाही लगातार की जाएगी, जिन वाहनों के द्वारा लगातार नियमों का पालन नहीं किया जाएगा उक्त वाहनों चालानी कार्यवाही तथा जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी।