मतदान जागरूकता के रंगों को बिखेरा आदिवासी ग्रामों में सारिका ने
नर्मदापुरम: होली सप्ताह में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में सारिका का ग्रामीणक्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आगामी लोकसभा चुनावों में सभी वर्गों की अधिकाधिक भागीदारी के लिये स्वीप आईकॉन सारिका घारू द्वारा कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में आदिवासी ग्रामों में लोकनृत्य के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है, इसमें नवमतदाताओं के साथ ही महिलाओं एवं दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को शतप्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है।
Join DV News Live on Telegram
कार्यक्रम में सारिका ने बताया कि दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केंद्र पर रैंप और व्हीलचेयर, ब्रेललिपि युक्त ईवीएमवीएम, विशेष वालेंटियर, इन्हें मतदान के लिये प्रवेश में प्राथमिकता, दिव्यांग जनों के लिये परिवहन सुविधा जैसी अनेक व्यवस्थायें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।