नर्मदापुरम: इटारसी दिनांक 29/03/2024 थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुंदेला ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के एवज में बस स्टेंड परिसर इटारसी में आने जाने वालों को चैकिंग करते हुये थाना इटारसी को बड़ी सफलता मिली, उक्त प्रभावी कार्यवाही के दौरान अंतरजिला मोटर सायकल चोरी करने वाले गिरोह के दो नाबालिकों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ में उनकी निशादेही पर अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी कुल 16 मोटर सायकल कुल किमती 9 लाख 50 हजार रुपये रुपये की जप्त गया।
Join DV News Live on Telegram
ज्ञात हो कि, थाना इटारसी में लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये बस स्टैंड परिसर इटारसी में चैकिंग के दौरान संदिग्धों की चैकिंग करते समय एक संदिग्ध मोटर सायकल जिस पर दो लोंग बैठे हुये थे को चैक करने पर पुछताछ की गयी, जो बैतूल जिले के होना बताया, संदेह होने पर उन दोनों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया जिन्होनें बताया कि, वे चिराग धोटे व कमलेश धुर्वे के साथ मिलकर आस पास के जिलों में मोटर सायकल चोरी करके बेचने का काम करते है, उनकी निशा देही पर डांडीवाड़ा रोड के किनारे, बैतूल बार्डर के पास स्थित पप्पु ढाबा के पीछे जंगल में चोरी की गयी मोटर सायकलें इकट्ठी करके बेचने की फिराक में रखना बताया, आरोपीयान की निशादेही पर उक्त मोटर सायकल मौके से जप्त की गयी।
मुख्य भूमिका- गौरवसिंह बुदेला, राधेश्याम पवार, पुष्पेन्द्र, अबरार खान, हरीश डिगरसे, राजेश पवार, जयप्रकाश पाठे, अंकित गौर तथा ट्राफिक के विजय धुर्वे व दीपक की विषेश अहम भूमिका रही है।