प्रायमरी, माध्यमिक व हाईस्कूलों में प्रवेशोत्सव का उत्साह पूर्वक आयोजन किया गया

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम के निर्देशानुसार 1 अप्रेल 2024 को शासकीय उचतर माध्यमिक विद्यालय चतरखेड़ा विकासखण्ड सिवनी मालवा में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6वी से 12वी तक के छात्र-छात्राऐं, पालक एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

सरस्वती के पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

छात्र-छात्राओं एवं पालकों का तिलक वंदन, आरती व पुष्प अर्पण कर स्वागत किया गया, माँ सरस्वती के पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, विद्यार्थियों द्वारा गीत, कविता एवं स्कूल चलें हम गीत पर नृत्य किया गया, कैरम, शतरंज, फुटबाल इनडोर-आउटडोर गैम खिलाऐं गये, इस अवसर पर स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई।

Join DV News Live on Telegram

शिक्षकों ने अध्ययन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभव सुनाए, प्राचार्य ने नवीन शिक्षा सत्र की रूपरेखा बताते हुऐ बच्चों के स्वागत में प्रेरणा गीत सुनाया, सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन विद्यालय आने को कहा एवं टाईम-टैबल लिखाया, विद्यालय में एस.एम.डी.सी. की मीटिंग आयोजित की गई, चतरखेड़ा संकुल के सभी प्रायमरी, माध्यमिक व हाईस्कूलों में प्रवेशोत्सव का उत्साह पूर्वक आयोजन किया गया।