अप्रैल में बारिश का ट्रेंड
मार्च का महीना तो बारिश-ओले के साथ निकला लेकिन अनुमान था की यह दौर अप्रैल के महीने में बंद हो जायेगा लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है, अब एक बार फिर से अप्रैल के महीने में एमपी में मौसम का मिजाज बदलने वाला है, बता दें आधे मध्यप्रदेश में 6 से 8 अप्रैल के बीच मौसम बदला रहेगा भोपाल, इंदौर-उज्जैन में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी का अनुमान है, ग्वालियर-जबलपुर समेत कई जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।
लेकिन इससे पहले, शुक्रवार को ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का असर देखने को मिलेगा, बता दें कि अप्रैल महीने में प्रदेश में आंधी-बारिश का ट्रेंड है, पिछले 10 में से 7 साल बारिश हुई थी, अबकी बार भी ऐसा ही मौसम रहेगा, 6 अप्रैल से मौसम बदल जाएगा, पूर्वी हिस्से के जिले- जबलपुर, रीवा आदि में ज्यादा असर देखने को मिलेगा।
Join DV News Live on Telegram
अब अनुमान है की 8 से 10 अप्रैल के बीच में बारिश-ओले गिर सकते हैं, इसी के साथ बारिश होने के कारण मध्य प्रदेश के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, जिसके बाद फिर से गर्मी का दौर शुरू हो जायेगा अप्रैल से तेज गर्मी की शुरुआत हो जाती है और मई में भीषण गर्मी पड़ती है लेकिन इस बार गर्मी के बीच बारिश भी दस्तक दे रही है