मारवाड़ी समाज की महिलाएं धूमधाम से मना रही गणगौर उत्सव

सिवनी मालवा मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा गणगौर उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है मारवाड़ी प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा ईसरजी गौर को सजाकर पाती खेली जा रही है।

Join DV News Live on Telegram

ईसरजी गौर के झाले वाले लिए जाते है मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा शीतला सप्तमी से पाती खेलना शुरू हो जाती है प्रतिदिन मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा अलग-अलग स्थानो पर कलश सजाकर ले जाते हैं वहां झाले वाले लेकर पाती खेली जाती है प्रतिदिन महिलाओं द्वारा किसी ना किसी की तरफ से पार्टी दी जाती है जिसमें स्वल्पाहार आइसक्रीम फ्रूटी कोल्ड ड्रिंक जैसी चीज बांटी जाती है, और गणगौर उत्सव 16 दिवसीय मनाया जाता है।