नगर पालिका प्रशासन की लगातार समझाइए इसके बाद भी नहीं मान रहे हैं, हाथ ठेला वाले कर रहे हैं मनमानी
जिला नर्मदापुरम तहसील सिवनी मालवा की उपनगरी बानापुरा में दीनदयाल शॉपिंग कंपलेक्स नए बस स्टैंड पर हाथ ठेला वालों ने प्रशासन की नाक में दम करके रखा है एवं प्रशासन के लगातार समझाने के बावजूद भी हांथ ठेला वाले नहीं मान रहे हैं एवं बीच चौक पर ही अपने सब्जी एवं फलों के ठेले लगाकर आम नागरिकों, वाहनों का निकलना मुश्किल कर रखा है, कई बार नगर पालिका प्रशासन के आल्हा अधिकारी ने भी हाथ ठेला वालों को हटाए लेकिन प्रशासन के आल्हा अधिकारी के जाने के बाद फिर उसी जगह पर चौक पर अपना हांथ ठेला खड़ा कर देते हैं जिससे बस स्टैंड के अंदर जाने का रास्ता बंद हो जाता है एवं बेस बस स्टैंड के अंदर नहीं पहुंच पाती हैं जिससे यात्री एवं बस वालों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Join DV News Live on Telegram
छोटे वाहन टू व्हीलर फोर व्हीलर स्कूली बच्चे एवं वाहनों को आने-जाने के लिए लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कल ही नगर पालिका अधिकारी शीतल भलावी एवं स्वराज अधिकारी अमर सिंह उईके ने खुद खड़े होकर नए बस स्टैंड का जायजा लिया एवं उन्हें जानकारी दी गई इसके बाद भी हांथ ठेला वालों की मनमानी चल रही है एवं चौक पर खड़े हाथ ठेला, सब्जी वालों से नागरिक परेशान है।
इस समस्या का कोई भी हल नगर पालिका नहीं निकाल पा रही है बाई चौक पर खड़े हाथ खेलों के वजह से कई बार यात्री दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैं एवं लगातार रेट पॉइंट के भारी ट्रक इसी चौक से गुजरते हैं उन्हें भी भारी ट्रक को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन इसके बाद भी हाथ ठेला वाले अपनी मनमानी करते है, बड़े हादसे होने की संभावना बनी रहती है स्थानीय दुकानदारो एवं नागरिकों ने मांग की है कि नगर पालिका प्रशासन भी चौक पर खड़े हाथ ठेला को शीघ्र हटाया जाए एवं नगर पालिका के द्वारा 20 फुट चौड़ी रोड बनाई गई है जो कि यात्रियों के लिए है लेकिन बीच चौराहा पर खड़े हाथ ठेला वालों के वजह से यह रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है एवं आने जाने वाले व्यक्ति एवं यात्रियों को दिक्कतों का सामना लगातार करना पड़ रहा है इसे ठीक से शीघ्र हटाया जाए।