
शासकीय पेंशनर एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के सहयोग से शीतल जल प्याऊ का शुभारम्भ
पेंशन पार्क में डॉ. बी. एस. कुशवाह (सेवानिवृत सिविल सर्जन एवं संरक्षक सदस्य शासकीय पेंशनर एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ) के कर कमलों से सायं. 5.30 बजे शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया गया, पार्क में आने जाने वालों को शीतल एवं ठंडा पानी पीने को मिलेगा।