
जागृति मंच द्वारा आज कैंट स्थित गौशाला जाकर गायों को हरी घास खिलाई सोमवंती अमावस्या के पावन पर्व पर एवं पंचमुखी हनुमान मन्दिर जाकर पक्षियों के लिए मंदिर के आसपास प्रांगण में लगाए स्कोरे, दाना पानी की व्यवस्था की गई.
गौशाला पहुंचकर सभी बहनों का मन आनंदित हो गया गायों को इतने प्यार से हरा चारा खिलाते हुए सभी बहने भाव विभोर हो हो गए क्योंकि चैत्रमास की असहनीय गर्मी में आम जंतु किसी तरह अपनी पूर्ति कर लेते हैं परंतु पशु पक्षी एवं वह जीव जो बोल नहीं सकता उसकी सेवा के लिए हम सब समाज जन को आगे आना चाहिए।
काशी विश्वनाथ मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन शाम 7 बजे रखा गया है हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर सभी धर्म प्रेमी बंधु आमंत्रित हैं, इस अवसर पर जागृति मंच की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, सचिव सपना शर्मा, नीरज अवस्थी, ज्योति सुमन, शालिनी धाकड़, करुणा गौर, इंदिरा अवस्थी, मनाली कटारिया,ममता यादव और शोभा रघुवंशी उपस्थित रहे।