बामोरी युवा संवाद में आर्यमन ने किया जनसंवाद, बताया कैसे पता चला पीएम मोदी के साप्ताहिक रिपोर्ट के बारे में, लोगों को खाना भी परोसा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे आर्यमन सिंधिया अपने पिता के लिए लोकसभा में काफ़ी ज़्यादा एक्टिव है, वो लगातार गुना-शिवपूरी और अशोकनगर में जनसम्पर्क कर रहे है, आज बामोरी पहुँच उन्होंने युवा संवाद में क्षेत्र के हज़ारों लोगों को सम्बोधित किया, आर्यमन सिंधिया ने अपने भाषण में कहा, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के युवाओं में नया जोश आया है, वो अब रोज़गार माँगने से ज़्यादा रोज़गार पैदा करने वाले बन रहे है, आज देश में 90 हज़ार से अधिक स्टार्ट अप चल रहा है जिसमें 100 से अधिक यूनिकॉर्न बन चुके है।

आज भारत के जुगाड़ के आगे पश्चिम देश परेशान

आर्यमन सिंधिया ने कहा एक समय देश के जुगाड़ का विदेशी मजाक उड़ाते थे लेकिन आज पश्चिमी देश अपना सर दिवार पर पटक रहे है, आज हम भारतीय टेक्नॉलजी के कारण अंतरिक्ष में सैटलायट ¼ से कम क़ीमत पर बनाकर सफलता से काम कर रहे है, आज देश के हर दुकान में यूपीआई का स्कैन कोड लग चुका है, हर व्यक्ति अब अपने मोबाइल से पेंमेंट कर रहे है, आज मैं एक दुकानदार से बात कि, उन्होंने यूपीआई पर पूछा तो कहा, यह तो सबसे आसान से पैसे आ जाते है, पैसे सीधे बैंक में जाते है तो ज़्यादा काग़ज़ पर हिसाब नहीं करना पड़ता।

मोदी जी देते है हर सप्ताह एक रिपोर्ट कार्ड

आर्यमन सिंधिया ने कहा की एक दिन मैंने अपने पिताजी से पूछा की प्रधानमंत्री जी कैसे काम करते है, जहां पहले एयरपोर्ट बनने में पाँच साल में लगते थे अब आप एयरपोर्ट सिर्फ़ 16 महीनों में ग्वालियर एयरपोर्ट बना दिया, रोड व हाई वे भी बहुत तेज़ी से बन रहा है तो पिताजी ने कहा की की मुझे लगता है की मैं वापस किसी कम्पनी में काम कर रहा हूँ जहां प्रति सप्ताह हमें रिपोर्ट मिलती है की हम कैसे काम कर रहे है, जिसके वजह से साल भर का काम भी 6 महीने में हो जाता है।

Join DV News Live on Telegram

मई में पसीने छूटेंगे लेकिन मतदान हमें देना है

आर्यमन सिंधिया ने कहा हमारे लोकसभा में अधिक युवा है , कई लाख पहली बार वोट देने वाले भी है उन्हें भी हमें बताना है कि देश में एक दशक में जो बदलाव हुए है उसके बारे में जानकारी देनी है, साथ में कहा की हमारे क्षेत्र का चुनाव मई के महीने में है तो हमें लोगों को प्रेरित करना है की अधिक से अधिक वोट दें।

सभी को परोसा खाना व साथ खाया

आर्यमन सिंधिया का एक अलग रूप भी देखने को मिला जब कार्यक्रम के बाद उन्होंने बामोरी की जनता के लिए खाना को परोसा वो एक एक कर सैंकड़ों लोगों के पास बैठे, उन्हें पुरियाँ दी व सभी से एक एक करके बात की, इसके बाद आर्यमन सिंधिया उन्ही के बीच बैठकर भोजन भी किया।