म्याना में खेत में लगी अचानक आग, भूसा सहित पाइप जलकर हुए खाक

मध्य प्रदेश गुना के म्याना मैं करीब 1 बजे के लगभग एक खेत में अचानक आग लग गई गनीमत ये रही की किसी प्रकार की जनहानि नही हुई, मिली जानकारी अनुसार म्याना में गजेंद्र सिंह भदौरिया एवम लोकेंद्र सिंह राजपूत के खेत में लगभग 10 बीघा की गेंहू के फसल का भूसा रखा हुआ था, साथ ही फसल की कटाई हो जाने के कारण ट्यूबल पम्प के लगभग 50 पाइप से अधिक पाइप और मोटर चलाने बाली डोरी भी खेत पर ही रखी हुई थी, लेकिन किसी अज्ञात कारण से आज दोपहर 1 बजे के समय खेत में आग लग गई, जिसके कारण खेत पर रखे हुए भूसा सहित पिलास्टिक पाइप, डोरी जल कर राख हो गए.

Join DV News Live on Telegram

म्याना में फायर बिग्रेड न होने के कारण फायर बिग्रेड को अनेकों बार कॉल किया जब तक फायर बिग्रेड आई बहुत देर हो चुकी थी, खेत में आग चारो ओर फेल गई थी, खेत के पास लगे ट्यूब बेलों के पानी से खेत की आग बुझाई गई, जब तक फायर बिग्रेड गुना से आई तब तक ग्रामीण जानो के सहयोग से आग पर काबू पा लिया था, आपको बता दे की म्याना गुना जिले की सबसे बड़ी पंचायतों में से एक है और म्याना के आस पास 40 से अधिक गांव लगते है किंतु जब कभी भी आग लगने की घटना घटती है तो फायर बिग्रेड को आने में ही 2 घंटे लगते है समय पर नहीं पहुंच पाती, ग्रामीणों ने भी प्रशासन से अनुरोध किया है की म्याना में ही फायर बिग्रेड की व्यवस्था की जाए।