बागरा तवा के सामान्य के जंगलों में इन दिनों वन कर्मियों का जंगल राज चल रहा है कुछ जंगल विस्थापन के नाम पर कट गए हैं कुछ बनकर्मियों के मिली भगत से काटे जा रहे हैं ऐसा ही मामला एक वनरक्षक का बताया जा रहा है, बागरा तवा में पदस्थ वनरक्षक घर में बैठकर नौकरी कर रहे हैं वित क्रमांक 223 224 225 में ढूंढ के वृक्षों की कटाई हो रही है.

Join DV News Live on Telegram

वनकर्मियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह किसी को कुछ नहीं समझते हैं वनरक्षक कपिल तोमर घर बैठकर नौकरी कर रहा है क्षेत्रवासियों ने कहा है आने वाले दिनों में इस वनरक्षक कपिल तोमर की शिकायत की जाएगी लोगों ने कहा तोमर की बीट की जांच कर ली जाए तो बहुत बड़ा फर्जीबाड़ा उजागर होगा सूत्र तो यह भी बताते हैं सुहागपुर में पदस्थ रेंजर एवं मान्य अधिकारियों का भरपूर संरक्षण प्राप्त है, माखन नगर में तोमर वनरक्षक खुद को अधिकारी बता कर वसूली कर रहा है इस बात को वन महकमा में सभी जानते हैं और पूरे फर्जी बाड़े का मास्टरमाइंड है।