एमपी में बदला मौसम

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एकदम बदल गया है कुछ दिनों से जहाँ भीषण गर्मी का असर दिखना शुरू हो गया था तो वहीं अब बारिश ने दस्तक दी है, एमपी में फिलहाल बारिश की एंट्री हुई है और कई जगहों पर तो जमकर बादल बरसे और तेज हवाएं चली, देखा जाये तो एमपी में पिछले 2 दिन से बारिश हो रही है।

ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

सोमवार की बात करें तो पूरे दिन धूप-छांव वाला मौसम रहा। शाम को कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश भी हुई, वहीं, 40 से 50Km की रफ्तार से आंधी भी चली, रात में भी मौसम बदला हुआ रहा, बता दें की फिलहाल बारिश और हवाओं से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, 9 अप्रैल को धूप-छांव वाला मौसम रहेगा और कुछ जगहों पर हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.

आने वाले समय में फिर से एक बार गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर देगी लेकिन फिलहाल बारिश के कारन गर्मी का असर थोड़ा कम हो गया है.

Join DV News Live on Telegram