परमिट शर्तो के उल्लघंन पर बस का आरटीओ ने काटा चालान, 14 चालानों से 21000 रुपए वसूले
नर्मदापुरम: आदर्श आचार संहिता के परिपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा नर्मदापुरम जिले के विभिन्न मार्गो पर सघन जांच अभियान लगातार चलाया जा रहा है जिसमे वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट,काली फिल्म, परमिट, बीमा, फिटनेस, ओवरलोडिंग,हूटर, अवैध नगदी, मादक पदार्थों आदि की जांच की जा रही है.
Join DV News Live on Telegram
आज दिनांक को इटारसी मार्ग पर की गई जांच में एक यात्री बस क्रमांक MP15PA0247 बारात का परमिट लेकर यात्री परिवहन करते हुए पाई गई, जिस पर परमिट शर्तो के उल्लघंन मानते हुए 10000 हजार का चालान काटा गया, साथ ही अन्य जांच में 10 वाहन बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के तथा 1-1 कार बिना बीमा, फिटनेस के पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई, तथा आगे से सभी दस्तावेज पूर्ण होने पर ही वाहन संचालन की हिदायत आरटीओ अधिकारी द्वारा दी गई, जांच दल में आरटीओ अधिकारी के साथ उदयभान शर्मा, मोहनलाल यादव, गोलू पटेल आदि शामिल रहे।