एमएलबी स्कूल गुना में मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर दिलाई मतदान की शपथ

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में स्‍वीप गतिविधियां जारी हैं, इसी क्रम में स्‍वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता के अभियान महारानी लक्ष्मीबाई उमावि गुना में मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गई साथ ही आवश्यक मतदान की शपथ दिलाई गयी।

संस्था प्राचार्य श्रीमती मृदुला सक्सैना के संयोजन व मेंहदी प्रभारी संगीता शर्मा, माधुरी भारद्वाज, नीलम गुबरैले तथा रंगोली प्रभारी नीलम शर्मा, रेनू जादौन, प्रगति रघुवंशी के दिशा निर्देशन में छात्राओं ने मतदान को प्रेरित करती मेंहदी रचाई, साथ ही रंगोली के माध्यम से मतदान हेतु प्रेरणा दी।

Join DV News Live on Telegram

नोडल अधिकारी प्राचार्य एस.पी. नाना व स्वीप टीम के अवधेश अवस्थी,राजेंद्र साहू, गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव, आशीष दुबे, मो राशिद फारूकी, अजय श्रीवास्तव के द्वारा मेंहदी में छात्राओं आकांक्षा, माधवी, अंशिका तथा रंगोली में पायल, शांति, शिवानी का कार्य प्रशंसनीय रहा, स्वीप सदस्य गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा निर्वाचन में हम सबने अधिकाधिक मतदान किया, उसी प्रकार हम आगामी लोकसभा चुनाव 7 मई 2024 को शत-प्रतिशत मतदान का हिस्सा बनें, इस दौरान “चुनाव का पर्व, देश का गर्व” नारे के साथ आवश्यक मतदान की शपथ भी दिलाई गई।