
ईवीएम की कमिश्निंग के लिए दिया प्रशिक्षण, सावधानी से करें कमिश्निंग-तहसीलदार
सिवनी मालवा: लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए ईवीएम की कमिश्निंग हेतु विधानसभा सिवनी मालवा में अधिकारी कर्मचारियों दल को प्रशिक्षण शासकीय पशु महाविद्यालय बानापुरा में प्रदान किया गया जिसमें तहसीलदार राजेश खजूरिया द्वारा ईवीएम मशीन की सीलिंग से संबंधित सावधानी एवं निर्देश प्रदान किए.
मास्टर ट्रेनर्स प्रोफेसर सुनील कुमार सोनी, प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाटिल एवं प्रकाश चंद्र व्यास ने बैलेट यूनिट में मतपत्र लगाने, स्लाइड स्विच सेटकरना, एड्रेस टेग लगाना, पिंक पेपर सील लगाना तथा सीयू में अभ्यर्थी करना, अभ्यर्थी के बटन के केप खुले रखने हेतु जानकारी देते हुए बीवी पेट की सीलिंग, सीयू में बैट्री लगाना व सील करना, वीवी पेट यूनिट में स्विच ऑन/आफ़ कर हैंडसऑन करते हुए 1-1 मत का म माँकपोल का प्रशिक्षण प्रदान किया प्रशिक्षण में नायब तहसीलदार नितिन राय निर्वाचन कार्यालय प्रभारी पंकज परसाई एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।