शक्ति पर्व में गौमाता की सेवा, जन्मदिन मनाकर समाज को संदेश.
यू तो हर कोई गौवंश को गौमाता कहते है, लेकिन सेवा भाव में पिछे रह जाते है तो वही मप्र सरकार गौ सेवा के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरह की योजनाओं को संचालित करने में लगा है, वेसे तो शक्ति पर्व नवरात्र में 36 कोटि दैवीदेवताओ के वास करने वाले गौमाता के प्रति समरपित हर कोई अपनी श्रृद्धा अनुसार भक्ति करते हैं. लैकिन आज के इस युग में ऐसे भक्त भी है जो अपने परिवार इष्ट मित्रों के साथ साक्षात शक्ति स्वरूपा गौमाता की सेवा में अपना सबकुछ समर्पित करते है.
Join DV News Live on Telegram
ऐसा ही नजारा लेकोड़िया गोशाला में देखने के मिला जहाँ घिनोदा के युवक कमलेश पाटीदार ने अपने जन्मदिवस को गौशाला में जाकर मनाया, अपनी श्रृद्धा अनुसार गौमाता की भैटपूजा कर गौसेवा करी और गौशाला में दानदाताओं का सम्मान पूर्व विधायक शेखावत के हाथों करवाय. जो अपने खेत का सुक्ला चारा मशीनरी आदी समय-समय पर गौशाला में माता की सेवा में भेट करते है. लैकोड़िया गौशाला सेवक ने बताया हम हर तरह से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के युवाओं को गौसेवा के लिए जागरूक कर गौ रक्षा करने को प्रेरित करते है आमजन से अपील भी करते है कि अपने परिवार के सभी शुभ आयोजन किया गौशाला में जाकर करे ऐसे आयोजन से गौसेवा कर पुण्य लाभ भी मिलेगा. और गऔशालाओ का संचालन करने में भी समस्या नही रहेगी.