
किसानों की मुश्किलें बढ़ी
मध्य प्रदेश में लोगों को फिलहाल तेज गर्मी से राहत मिली है अनुमान है की ऐसा ही मौसम अभी एक सप्ताह और रहने वाला है वहीँ एक तरफ जहाँ लोगों को गर्मी से राहत है तो वही दूसरी और अंधी और बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, अलग-अलग इलाकों में बे-मौसम बारिश की वजह से काफी नुकसान होने की खबरें सामने आ रही है. खास तौर पर जिला प्रशासन द्वारा गेहूं की खरीदी का दौर चल रहा है, ऐसे में खुले में पड़ा गेहूं भी बे-मौसम बारिश के कारण खराब हो रहा है. इसके अलावा सब्जियों पर भी इसका असर पड़ा है. उज्जैन संभाग के देवास, शाजापुर, आगर मालवा, रतलाम, मंदसौर, नीमच और उज्जैन में कई स्थानों पर गुरुवार को बारिश हुई है.
एमपी में बदला मौसम
बता दें की दिन के समय में जहाँ मौसम सामान्य रहता है तो वही शाम होने तक मौसम में बदलाव होने लगता है, तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो रही है और कुछ इलाकों में तो हारी ओलाबृष्टि भी हो रह है, अप्रैल महीने में प्रदेश में आंधी-बारिश का ट्रेंड है, पिछले 10 में से 7 साल बारिश हुई थी, अबकी बार भी ऐसा ही मौसम है पिछले 5 दिन से पूरे प्रदेश में बादल, बारिश, आंधी, आकाशीय बिजली गरजने या चमकने या ओले गिरने का दौर जारी है।