पतियो का नाम लेकर पानी पिलाकर ज्वारे का विसर्जन किया
सिवनी मालवा: नगर में मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा स्थानीय श्री सीताराम मंदिर मे 16 दिवसीय गणगौर कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया पति की दिर्घायु एवं परिवार की सुख समृद्धि के लिए यह व्रत किया जाता है महिलाएं इस त्यौहार को मनाने के लिए खूब सजाती सवरती है मेहंदी लगाकर पूरा सुहाग का सामान पहनती है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार की गई गणगौर पूजन के माध्यम से मां पार्वती द्वारा की गई तपस्या एवं पूजन का अनुसरण किया जाता है।
16 दिवसीय गणगौर पर्व के समापन आज सुबह महिलाओं एवं लड़कीयो ने श्रद्धा भक्ति के साथ गौर गौर गोमती ईसर पूजे पार्वती के गीत गाते हुए ईसरजी गौर को कुमकुम हल्दी मेहंदी के टीके लगाकर पूजा अर्चना की शाम को सीताराम मंदिर से गाजे बाजे के साथ धूमधाम से ईसरजी गौर की प्रतिमा को दूल्हा दुल्हन के रूप में सजाकर मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने अपने सिर पर रखकर नगर के मुख्य मार्गो से शोभा यात्रा निकाली रास्ते में महिलाओं एवं लड़कीयो द्वारा नृत्य किए गए शोभा यात्रा मुख्य मार्ग कल्लू चौक नर्मदा मंदिर चौक गांधी चौक लोहिया पुल होते हुए राम जानकी मंदिर पहुंची यहां मारवाड़ी समाज की महिलाओं और लड़कियों द्वारा झाले वारने देकर ईसरजी गौर के सामने अपने अपने पतियो का नाम लेकर पानी पिलाकर ज्वारे का विसर्जन किया।