नर्मदापुरम: प्रदेश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश पर रोक है चपरासी और चौकीदार तक को बिना सक्षम अनुमति के जिला मुख्यालय छोडऩे की अनुमति नहीं है, लेकिन गर्मियों के इस बीमारी भरे मौसम में चुनाव आयोग के निर्देशों और मरीजों की सेहत को दांव पर लगाकर सिवनी मालवा अस्पताल के डाक्टर विदेशों में सैर सपाटे का आनंद उठा रहे हैं, जबकि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले गरीब मरीज का कोई हाल जानने वाला नहीं है, जी हां सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों चिकित्सकों की भारी कमी से जुझ रहा है, लेकिन इस दौर में भी अस्पताल में पदस्थ डॉ कांति बाथम विदेशों की सैर कर रही हैं वह भी बिना किसी सक्षम अनुमति के छुट्टी लिए बगैर जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर तहसील सिवनी मालवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर कांति एक अप्रैल से बिना सूचना दिए विदेश में घूम रही हैं।

किसी निजी शादी समारोह में शामिल होने के लिए विदेश गई हैं, आचार संहिता लागू है, इसके बाद भी वे आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए विदेश चली गईं, बताया जाता है कि डा. कांति ने व्हाट्सएप पर आवेदन किया था, इधर बीएमओ ने उक्त आवेदन प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दहेलवार को भेजा लेकिन वहां जानकारी मिली की चुनाव आचार संहिता चल रही है,  बिना कलेक्टर के आदेश के कोई भी अधिकारी और कर्मचारी हेड क्वार्टर नहीं छोड़ सकता, लेकिन उक्त डाक्टर ने बिना नियमों और आचार संहिता की परवाह किए विदेश दौरा तय कर लिया और चली भी गई।

Join DV News Live on Telegram

बताया जाता है कि छुट्टी का आवेदन सीएमएचओ ने निरस्त कर दिया है, सूत्रों का कहना है कि किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी को विदेश यात्रा के लिए शासन से अनुमति लेना पड़ती है, इसके लिए जिला स्तर से अनुमोदित होकर विदेश यात्रा की अनुमति का आवेदन संचालनालय और फिर वहां से शासन तक जाता है और अनुमति मिलने के बाद ही विदेश यात्रा की जा सकती है, प्रदेश में इन दिनों चुनाव आचार संहिता लागू है, अवकाश पर रोक है मुख्यालय छोडऩे तक पर प्रतिबंध है ऐसी स्थिति में बिना शासन की अनुमति और अवकाश स्वीकृति के बिना विदेश यात्रा पर जाना वाकई बड़े कलेजे का काम जिले डाक्टर ने कर दिखाया है, बताया जाता है कि डाक्टर अपनी फोटो वायरल कर रही हैं।

विदेश में घूमने फिरने, खाने और शापिंग करने के फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर रही हैं, जिसे देखकर जिले के अन्य डाक्टर और कर्मचारी कुंठित हो रहे हैं, वही डॉ दिनेश देहलवार प्रभारी सीएमएचओ नर्मदापुरम का कहना है कि अभी मैं प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी को लेकर पिपरिया में हूं यहां दो दिन और रहूंगा, उसके बाद आकर मामले को दिखवाता हूं साथ ही नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी एवं बीएमओ सिवनी मालवा
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंह कुशवाहा का भी कहना है कि उनके द्वारा जाते समय सूचना नहीं दी गई, कहां पर है पता नहीं, आवेदन सीएमएचओ को फॉरवर्ड कर दिया, भोपाल से कमिश्नर सर के अनुमोदन से मुझे व्हाट्सएप किया, कलेक्टर सोनिया मीना के माध्यम से डॉ क्रांति बाथम की छुट्टी अस्वीकृत कर दी गई है। एवं बबीता राठौर डिप्टी कलेक्टर का भी कहना है कि मामला आपके द्वारा संज्ञान में आया है, आचार संहिता लगी हुई है डॉ अवकाश क्यों गए है इस मामले में संबंधित विभाग से जानकारी ली जाएगी और जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।