अलीराजपुर: नगर के खंडवा बड़ौदा राज्य मार्ग पर स्थित बर्फ फैक्ट्री पर अचानक ट्रांसफार्मर में आग लगने की वजह से अफरातफरी माहौल बन गया, अचानक ट्रांसफार्मर में तकनीकी फाल्ट आने से आग लग गई, आग की भयंकर लपटें और धुएं के गुब्बार से आसपास दुकानदार व रहवासी लोग भागने लगे, आसपास के लोगों ने इसकी सूचना विद्युत निगम के अधिकारियों को दी, जिसके बाद विद्युत केंद्र से आपूर्ति बंद की गई और विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना नगर पालिका में फायर ब्रिगेड को दी, बड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड में आग पर काबू पाया।

बड़ा हादसा हो सकता था

बिजली कंपनी द्वारा समय रहते ट्रांसफार्मर में लगी आग बुझा लिए जाने से बड़ा हादसा टल गया उल्लेखनीय है कि उक्त ट्रांसफार्मर खंडवा बड़ौदा राज्य मार्ग पर होने की बजह से यहां चहल–पहल बनी रहती है, इससे लोग झुलस भी सकते थे, इसके अलावा ट्रांसफार्मर के आसपास दुकानें भी हैं, अगर ट्रांसफार्मर का तेल फैलता या उसमें विस्फोट होता तो आग की लपटें आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थीं ट्रांसफार्मर में लगी आग बुझने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।