
एमपी में गर्मी का दौर
मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर था मार्च से लेके अप्रैल के शुरुआत से ही मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट था साथ ही ओले-बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चली सुबह के समय जहाँ मौसम सामान्य रहता था लेकिन शाम होते ही तेज हवाओं का दौर शुरू हो जाता था लेकिन लोगों को इससे गर्मी से भी राहत मिली थी।
Join DV News Live on Telegram
अब ओले-बारिश और आंधी का दौर थमने के बाद मध्य प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ गया है, इससे प्रदेश में टेम्प्रेचर फिर से 40 डिग्री के पार पहुंच गया है, मंगलवार को उज्जैन, नौगांव, खजुराहो, धार समेत 12 शहरों में तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक रहा धार सबसे गर्म रहा, यहां दिन का टेम्प्रेचर 41.6 डिग्री पहुंच गया मौसम वैज्ञानिक ने बताया, 2 दिन ऐसी ही गर्मी रहेगी, 19 अप्रैल से फिर से आंधी-बारिश का दौर शुरू हो सकता है।