सिवनी मालवा शासकीय कुसुम महाविद्यालय, खेल विभाग के समन्वय से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमे कलेक्टर (जिला निर्वाचन अधिकारी) सोनिया मीना एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत सोजन सिंह रावत व एसडीएम रिटर्निंग अधिकारी सरोज़ परिहार के निर्देश अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत स्वीप गतिविधि संचालित कराई जा रही है, और स्वीप गतिविधि कैलेंडर अनुसार मतदाता जागरूकता रैली शासकीय कुसुम महाविद्यालय से बानापुरा बस स्टैंड तक निकाली गई जिसमे सभी नागरिकों को बैनर, पंपलेट के माध्यम से सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे एवं मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

Join DV News Live on Telegram

सभी नागरिकों को 26 अप्रैल 2024 को मतदान करने के लिए अपील की गई ताकि 100 प्रतिशत मतदान में सभी की भागीदारी हो सके मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल भलावी ने बताया की निकाय द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु नए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें 26 अप्रैल को मतदान अवश्य करने के लिए अपील की गई रैली में मुख्य रूप से कुसुम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आरके रघुवंशी, प्राध्यापक डॉ एस के यादव, स्वच्छता निरीक्षक डॉ प्रशांत कुमार शर्मा, खेल समन्वयक नारायण बावरिया, बीएलओ हेमंत चौकसे, स्वीप नोडल अधिकारी सचिन मलैया, मुकेश कुमार गोगिया, अनूप पवार, सैयद मुसाहिद अली, अभिनव पुरोहित, सुजल वर्मा, रवि हरदुआ, भागवत गुर्जाकर, द्वारका प्रसाद कामले के साथ साथ कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे।