सिवनी मालवा नगर के गोटियापुरा मोहल्ले में विगत दिनों 2 बाबा आए जो खुद को अयोध्या का होना बताकर लोगों का भविष्य बताने के नाम पर भ्रमित कर उनसे लाखों रुपए ठग लिए, पूरे मामले का पता तब चला जब बाबा सभी के पैसे लेकर फरार हो गए, तब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे वार्डवासी सिवनी मालवा थाने पहुंचे और उक्त बाबाओं की शिकायत की, पीड़ित रावेन्द्र शुक्ल ने बताया कि लगभग दस दिन पहले दो अज्ञात लोग गोटियापुरा में आए और मोहल्ले के लोगों को कहने लगे कि हम पंडित हैं और अयोध्या नगरी से आए हैं, वो हमे चमत्कारी बातें बताने लगे, लोगों को उनके भूत और भविष्य की बाते बताने लगे। तो हम लोगों ने उनकी इन बातों में आकर उन दोनों पर विश्वास कर लिया।
Join DV News Live on Telegram
मोहल्ले के कई लोगों ने मिल कर दान में कुछ राशि दी, जोकि लगभग ढाई लाख रुपए थी, वो दोनों रोज सुबह इटारसी से बस से आते थे और दोपहर में दो बजे के लगभग वापस चले जाते थे, जो भी राशि हम उन्हें दान करते थे, वह हमें अगले दिन वापस कर देते थे।ये राशि शुरू में 400 या 500 हुआ करती थी इस बात से हमें उनके ऊपर ज्यादा विश्वास होने लगा, लेकिन जब आठ दिन हो गए तो किसी से 5000 या 10000 या 25000, 28000 जैसी बड़ी राशि मांगने लगे, जब हम उनसे उनका पता पूछने लगे तो वह हमें चकमा दे कर भाग गए, इसकी शिकायत सभी मोहल्ले वासियों ने थाने में की है, थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया की गोटियापुरा के लोगों ने एक शिकायत दी गई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि 2 साधु बनकर आए लोगों ने खुद को अयोध्या का होना बताकर लोगों को भविष्य बताने के नाम पर उनसे रुपए लेकर फरार हो गए है, पूरे मामले की जांच की जा रही है।