सिवनी मालवा: भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र क्रमांक 17 में दूसरे चरण में आगामी 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा का निर्वाचन संपन्न होना है, जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 के मतदान दलों को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा में प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया, अब पूरे मतदान दल को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण का समय प्रातः 10:00 बजे से 5:00 बजे तक रखा गया है प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक सभी प्रपत्र जैसे मत पत्र लेखा, पीठासीन की डायरी समीक्षा प्रपत्र 16 बिंदु का प्रपत्र आदि भरना।

Join DV News Live on Telegram

मतदान पूर्व की तैयारी मतदान के पश्चात सामग्री जमा करने हेतु विभिन्न प्रपत्र तथा लिफाफों को तैयार करना दोपहर 2:00 बजे से 5:00 तक मतदान प्रक्रिया का सामान्य प्रशिक्षण विशेष स्थितियां एवं ईवीएम मशीन का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स डॉ सुनील सोनी, सुरेंद्र कुमार पाटिल, प्रकाश व्यास, मनित कुमार दुबे, उमेश धुर्वे, डॉ प्रशांत चौरसिया, मुकेश शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह, मोहन हिंडोलिया के द्वारा दिया जा रहा है, मतदान दलों के प्रशिक्षण का निरीक्षण तहसीलदार राकेश खजूरिया द्वारा किया गया तहसीलदार खजुरिया द्वारा मतदान दलों को ईवीएम मशीन की ट्रेनिंग दी गई, तथा बताया गया कि मतदान सामग्री प्राप्त होने पर कंट्रोल यूनिट को चालू करके देखें आपस में कनेक्ट ना करें पीठासीन अधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मत प्रतिशत एप्प डाउनलोड करना है, तथा मतदान सामग्री प्राप्त होने से लेकर मतदान सामग्री जमा होने तक की जानकारी फीड करना है, मतदान दलों को प्रशिक्षण स्थल से ही इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट नोडल अधिकारी अनिल पटेल के मार्गदर्शन में दिए जा रहे हैं।