शह़डोल जिले के बोचरो गांव में ग्रामीणों द्वारा वोटिंग का विरोध शुरू कर दिया गया

देश के साथ प्रदेश में भी पहले चरण की वोटिंग चल रही है, वहीं मध्यप्रदेश की 6 सीटों शहडोल, सीधी, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और बालाघाट पर भी सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका था, इधर खबर है कि सीधी लोकसभा के शह़डोल जिले के बोचरो गांव में ग्रामीणों द्वारा वोटिंग का विरोध शुरू कर दिया गया।

Join DV News Live on Telegram

ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार इसलिए कर दिया क्योंकि टाइगर रिजर्व होने के चलते बाघों का मूवमेंट यहां के 6-7 गांवों में बना रहता है, जिससे ग्रामीण हमेशा दहशत के माहौल में रहते हैं, ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध के चलते यहां पर मतदान प्रक्रिया रोके जाने की खबर है, उमरिया लोकसभा शहडोल सीट के उमरिया जिले की मानपुर विस में चुनाव का बहिष्कार किया, सड़क की मांग को लेकर अड़े मतदाता ग्राम बमेरा में और कसेरू में एक भी मतदाता ने वोट नहीं दिया, एडीएम और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे वहीं कसेरू में एक भी वोट अभी तक नहीं पड़े हैं।