आदर्श स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी खेलेंगे गोवा में फुटबॉल मैच फुटबॉल कोच रवि हरदुआ ने दी जानकारी
सिवनी मालवा के प्रतिभाशाली खिलाड़ी गोवा में जाकर अपना प्रदर्शन देंगे फुटबॉल कोच रवि हरदुआ ने जानकारी देते हुए बताया कि गोवा में नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट होने वाला है, जिसमें सिवनी मालवा एवं बानापुरा के खिलाड़ी भी भाग लेंगे रवि हरदुआ ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन आदर्श स्पोर्ट्स अकादमी सिवनी मालवा के फुटबॉल खिलाड़ी गोवा में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, राष्ट्रीय स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता जिसका आयोजन 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक गोवा में किया जाएगा! पांच दिवसीय टूर्नामेंट खेला जाना है एवं सिवनी मालवा बानापुरा के खिलाड़ी भी भाग लेंगे एवं अपनी प्रतिभाओं को दिखाएंगे रवि हरदुआ ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि दो टीमें बनाकर सिवनी मालवा बानापुरा से जाएगी जिसमें पहली टी में 17 वर्षीय बालक भाग लेंगे एवं दूसरी टीम में 18 से 25 वर्ष तक के युवा फुटबॉल खिलाड़ी भाग लेंगे सिवनी मालवा में अनगिनत प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।
Join DV News Live on Telegram
उनके खेल को बढ़ावा देना एवं उनके भविष्य के लिए खेलों का बहुत महत्व है गोवा में जाकर खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे एवं टूर्नामेंट में भाग लेंगे टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार हैअंडर 17 बालक फुटबॉल खिलाड़ियों की सूची वैदिक धुर्वे, अर्चित धुर्वे, सचिन रघुवंशी, पीयूष यदुवंशी, यश यदुवंशी, विहान पैनिकर, महिथ नायर, स्वप्निल सोनी, स्वर्णिम सोनी, युवा फुटबॉल टीम अभिनय पुरोहित, सुजल वर्मा, निखिल वर्मा, यश पाटनकर, मधुर भारद्वाज, अनघ भारद्वाज, भरत वर्मा, राजवीर यादव दश्येंद्र शर्मा आयुष सराठे, कोच रवि हरदुआ मैनेजर चेतना नागा रहेंगे पिछले एक महीने से फुटबॉल का अनुभव ले रहे करीब 20 खिलाड़ियों के लिए 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक गोवा में नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न राज्यों की टीमें भी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी।
आईटीआई खेल मैदान में फुटबॉल खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामना देने पहुंचे विक्रम रघुवंशी एनबीए स्कूल संस्थापक एवं खिलाड़ी विक्रम सूर्यवंशी एवं पत्रकार अरुण कश्यप ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की समस्त खिलाड़ियों को गिफ्ट वितरण भी किया गया एवं टूर्नामेंट में खेले जाने वाली शर्ट एवं सामग्रियों को खिलाड़ियों को दिया गया सिवनी मालवा बानापुरा के सभी खिलाड़ियों में बड़ा ही उत्स हा देखा गया सभी खिलाड़ियों ने बताया कि गोवा मैं होने वाले नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में खेल कर अपने क्षेत्र एवं अपना नाम रोशन करेंगे फुटबॉल कोच रवि हरदुआ एवं समस्त खिलाड़ियों में उत्साह देखा जा रहा है एवं शीघ्र ही गोवा टीम के लिए रवाना होगी मुख्य अतिथि के रूप में विक्रम रघुवंशी एनवीए स्कूल स्थापक, विक्रम सूर्यवंशी अरुण कश्यप वरिष्ठ पत्रकार फुटबॉल कोच रवि हरदुआ एवं समस्त खिलाड़ी उपस्थित रहे।