एमपी में हुई बारिश

इस बार एमपी में गरमी बारिश का मौसम चल रहा है, कभी तेज गर्मी पड़ रही है तो कभी तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है, अब फिलहाल तो फिर से एक बार मध्य प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलती दिखाई दे रही है, रविवार की शाम से ही एमपी के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई तो वहीँ सोमवार की सुबह भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

Join DV News Live on Telegram

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे, यानी सोमवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत 17 जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया है, IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में अगले 2 दिन गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी, इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा, 25 अप्रैल से तेज गर्मी पड़ेगी जिन शहरों में अभी 40-42 डिग्री टेम्प्रेचर है, वहां 42 से 44 डिग्री तक पहुंच जाएगा, रातें भी गर्म रहेंगी।

पिछले 3 दिन से कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है रविवार को पूरे दिन तेज गर्मी के बाद शाम को कई जिलों में मौसम बदल गया, भोपाल, रायसेन और नर्मदापुरम में तेज बारिश भी हुई, भोपाल में रविवार को दिनभर गर्मी रही और टेम्प्रेचर 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, शाम को मौसम अचानक बदला और बारिश शुरू हो गई, अनुमान है की मई के महीने में भीषण गर्मी पड़ने वाली है.